You may also likePosts
( धनेश गौतम ) जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अवैध कब्जे पर प्रशाशन ने बड़ी कारर्वाई की है। प्रशाशन ने दलबल के साथ कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के आलीशान होटल का गेट तोड़ दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशाशन ने विधायक को सरकारी भूमि से गेट हटाने का नोटिस दिया था लेकिन विधायक ने यह गेट नहीं हटाया था जिस कारण नोटिस की समय अवधि बुधवार को पूरी हो चुकी थी और प्रशाशन तुरंत हरकत में आया।
सबसे पहले प्रशाशन सुवह के समय गेट तोड़ने पहुंच गया था लेकिन कुछ तकनीकि खामियों के चलते प्रशाशन को बापस लौटना पड़ा। उसके बाद प्रशाशन सांय काल में दलबल व पूरी मशनरी के साथ होटल के गेट के पास पहुंचा और करवाई शुरू की। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया इस समय स्वयं मौके पर मौजूद रहे। गौर रहे कि कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर का ढालपुर में शोभला नाम से आलीशान होटल है।
होटल के बाहर जो 14 विस्वा जमीन है उस पर अतिक्रमण का आरोप है। हालांकि यह 14 विस्वा जमीन उनके पिता के नाम है और प्रशाशन ने इस स्थान को अवैध कब्जे में चिंहित किया है और इसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट को भेज दी है। लेकिन विधायक के परिवार ने इस जमीन पर हाई कोर्ट से ही स्टे ले लिया और कहा गया है कि यह जमीन नगर परिषद से लीज पर ली है। इस 14 विस्वा जमीन पर दो माह का स्टे मिला हुआ है।
इस जमीन में होटल की पार्किंग आदि मौजूद है। लेकिन इसी जमीन के साथ मुख्य मार्ग की तरफ होटल के गेट का भी निर्माण किया गया था और इस गेट का स्टे हाईकोर्ट से नहीं मिला था जिस कारण प्रशाशन ने यह करवाई की है। अब होटल का गेट हटते ही जिला में चर्चा का माहौल गर्म है। सनद रहे कि सुंदर सिंह ठाकुर कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और पहली बार कुल्लू विस क्षेत्र से जीते हैं। कुल्लू में कांग्रेस पार्टी का एक ही विधायक जीता है और वह है सुंदर ठाकुर।
उधर इस करवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है कि यदि विधायक के होटल का गेट ही टूट सकता है तो आम कब्जाधारियों पर भी आसानी से कार्रवाई हो सकती है। उधर एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के हर आदेश माने जाएंगे और उसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक को नोटिस देकर समय दे दिया था लेकिन विधायक ने सरकारी भूमि से होटल का गेट नहीं हटाया और प्रशाशन को इस पर दलबल के साथ कारवाई करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि होटल के सामने बाली 14 विस्वा जमीन पर स्टे मिला हुआ है और इस पर अभी फिलहाल कार्रवाई नहीं होगी। वहीं प्रशाशन ने जिला के अन्य अवैध कब्जों को हटाने में भी जोर दिया है। कसोल मणिकर्ण के अलावा अब भुंतर से कुल्लू के बीच में भी सड़क के किनारे के अधिकतर अवैध कब्जे हटा दिए गए है। बहरहाल कुल्लू में सिटिंग एमएलए के होटल के गेट को तोड़कर प्रशाशन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है। प्रशाशन ने नोटिस दिया था कि 26 दिसंबर से पहले गेट को हटाया जाए लेकिन नहीं हटाया गया। जिस कारण समय अवधि पूरी होने पर यह कार्रवाई की है : अमित गुलेरिया एसडीएम कुल्लू