मुख्यमंत्री ने कुमारहट्टी में भवन गिरने को लेकर दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

You may also likePosts

सोलन जिला में कुमारहट्टी- नाहन सड़क मार्ग पर कल सायं भवन गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त केसी चमन जो पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कल से ही मौके पर मौजूद रहे ने बताया कि इस भवन के गिरने के कारणों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में आज ही आदेश जारी  कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम सोलन  को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।  उन्होंने बताया कि हादसे में 13 मिलिट्री जवानों जबकि एक स्थानीय महिला की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंची और 22 घंटे चले इस ऑपरेशन में कुल 28 लोगों को सुरक्षित व घायल अवस्था में निकाला गया है।  उन्होंने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन को एनडीआरएफ की टीमों ने बेहतर तरीके से अंजाम दिया।  इस ऑपरेशन में सेना,  पुलिस और होमगार्ड का भी पूरा साथ और समन्वय रहा।
उन्होंने कहा कि घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों और गैर सरकारी संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने यह भी बताया कि घायलों का महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज अस्पताल,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर और कमान अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशानुसार घायलों के स्वास्थ्य लाभ पर निरंतर निगरानी रखे हुए है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को 20-20 हजार रुपए  की फौरी राहत वितरित की गई है।  इसके अलावा घायलों की गंभीरता को देखते हुए 10-10 हजार और 5-5 हजार रुपए की तुरंत सहायता राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार के नियमानुसार 4-4 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि राहत और बचाव कार्य को लेकर कल से शुरू किए गए ऑपरेशन को जिला प्रशासन की निगरानी में एनडीआरएफ ने सेना, पुलिस और होमगार्ड के साथ मिलकर प्रभावी तरीके से अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि आज सुबह मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया है और अस्पताल जाकर घायलों का कुशलक्षेम भी पूछा। उनके साथ  विधान सभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और सांसद सुरेश कश्यप भी साथ रहे।
कल घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल, दून के विधायक परमजीत पम्मी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऑपरेशन की प्रगति का जायजा लिया। ऑपरेशन के दौरान सेना के शीर्ष अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!