कुष्ठ रोग एक छुआछूत रोग नहीं है बल्कि एक संक्रमण की बिमारी है तथा इस बीमारी से डरने की अवश्यकता नहीं है क्योंकि इस बीमारी का उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अस्पतालों में मुफ्त किया जाता हैै।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा ने आज नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तहत रैली को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में कुष्ठ रोगियों की संख्या काफी कम है फिर भी लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा उन्हें अपने परिवार, पडोस और समाज में इस बीमारी से पीडित व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल लाना चाहिए तथा ऐसे पीडित व्यक्ति के साथ बैठने, खाने-पीने, घुमने-फिरने इत्यादि का भेदभाव नहीं करना चाहिए।
इस रैली में नाहन शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छा़त्रा इत्यादि स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया तथा हाथ मिलाओं कुष्ठ मिटाओं का नारा लगाते हुए नाहन शहर की परिक्रमा की।
इस अवसर पर उन्होने जिलाधीश का संदेश भी पढकर सुनाया तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 निसार अहमद ने उपस्थित लोगों को कुष्ठ मुक्त भारत के लिए सदा प्रयत्नशील रहने की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापकगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।