बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक नई दिल्ली 11 अशोका रोड पर स्थित केंद्रीय कार्यालय में संपन्न हो गई है। बैठक के बाद सभी नेता कार्यालय से निकल गए हैं। आज हुई बैठक में बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। मगर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हो पाई है।अब यह लिस्ट कल सुबह जारी होगी। बताया जा रहा है कि कल इसको लेकर बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा होगी
आज हुई सीईसी की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता अनंत कुमार, शाहनवाज हुसैन, हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे और बीजेपी संगठन मंत्री पवन राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बहरहाल अब सबकी नजरें बीजेपी के उम्मीदवारों पर टिकी हैं। आज भी प्रदेश के लोग टकटकी लगाए बैठे थे कि लिस्ट जारी होगी। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया