( धनेश गौतम) विवाहिता के साथ प्राइमरी हैल्थ सेंटर भुंतर के टेक्नीशियन द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। भुंतर स्थित खोखन की एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह एचबी का टेस्ट करवाने भुंतर पीएचसी गई लेकिन लेबोरेटरी टेक्नीशियन अपनी कार्यशाला में नहीं थे। दवह उन्हें बुलाने बाहर गए जब टेक्नीशियन उन्हें मिले तो उन्होंने एचबी का टेस्ट करवाने की बात कही।
टेक्नीशियन टेस्ट की बात को लेकर भड़क गए और महिला ने उनसे सही तरीके से बात करने को कहा। बात यहीं समाप्त नहीं हो जाती महिला ने आरोप लगाया है कि टेक्नीशियन ने उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे भी अभद्र टिप्पणी कर उन्हें बहुत जलील किया। शादीशुदा होने के बाद कालेज में पढ़ाई करने पर भी महिला पर सवाल उठाए। महिला का कहना है कि बुखार व सारे शरीर में दर्द लगी हुई थी तो वह अपनी सासू मां के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड़ में चैकअप करवाने गई। डाक्टर ने उन्हें एचबी टेस्ट करवाने को कहा तेगुबेहड़ स्वास्थ्य केंद्र में टेस्ट की सुविधा न होने के कारण उन्हें भुंतर आना पड़ा।
महिला ने उनसे एचबी टेस्ट की बात कही उनकी बात सुनते ही टेक्नीशियन भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोच किया। विवाहिता ने उनसे विनम्र भाव से बात कि और उनसे भी सही तरीके से बात करने को कहा। महिला ने कहा वह मुझसे तब भी गुस्से से पेश आए और मेरी शादीशुदा जिंदगी पर गलत टिप्पणी कर मुझे बहुत जलील किया। महिला इस घटना से बहुत परेशान हुई और रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई। टेक्नीशियन द्वारा गलत शब्दों के प्रहार से महिला के मान सम्मान पर गहरी चोट पहुंची है। महिला शादी होने के बाद भी अपना भविष्य बनाने के लिए कुल्लू कालेज में पढ़ाई कर रही है।
उस दिन बीमार होने की बजह से कालेज भी नहीं जा पाई थी टेक्नीशियन ने उसकी मजबूरी को तो क्या देखना था उल्टा उसके आत्म सम्मान को गाली गलोच कर ठेस पहुंचाई। सरकार महिला उत्थान व सम्मान की बड़ी-बड़ी बाते करती है लेकिन सरकारी महकमें में बैठे सरकार के ही कर्मचारी महिला का अपमान करने से गुरेज नहीं करत। पीडि़त महिला ने इस मामले बारे सीएमओ कुल्लू को एक शिकायत पत्र सौंप पर टेक्नीशियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत पर इस मामले की जांच के आदेश विभाग को दे दिए हैं अगर टेक्नीशियन इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी : डा.सुशील चंद्र सीएमओ कुल्लू












