महिला की हत्या कर की ट्राली में रेत डालकर छुपा दी थी लाश , तीन गिरफ्तार

( अनिलछांगू)  पुलिस थाना ज्वाली   के तहत पड़ते   त्रिलोकपुर      में एक महिला का मर्डर  कर दिया गया है।   महिला   का    हत्या ट्रैक्टर हथियाने की नीयत से एक  महिला सहित तीन लोगों को किया  गिरफ्तार    है। आरोपी एक ही परिवार के हैं। हत्या कर शव को ट्रैक्टर की ट्राली में उपर रेत व बजरी डालकर किसी जगह पर ठिकाने लगा दिया। साथ ही ट्रैक्टर भी छिपा दिया। मामले की सूचना मिलते ही  पुलिस  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व उनकी निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृपाल सिंह पुत्र दुनी चंद गांव कलरी ने थाना जवाली में सूचना दी कि उसके पिता लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे तथा करीब 6 वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। इसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद सरकारी तौर पर पारिवारिक पेंशन उसकी माता उषा देवी प्राप्त कर रही थीं।

You may also likePosts

करीब सात आठ माह पहले मातादास उर्फ नंदू पुत्र शालीग्राम गांव त्रिलोकपुर इसे गांव भाली में मिला था जोकि शिकायतकर्ता को पहले से जानता था। मातादास ने शिकायकर्ता को रेत-बजरी लोड करने के लिए अपने साथ काम करने के लिए लगाया था। शिकायतकर्ता अपने घर सप्ताह में दो बार ही अपनी माता से मिलने जा पाता था, जिस कारण मातादास व उसके पुत्र पूरव ने उसे कहा कि वह अपनी माता को भी अपने साथ लेकर आ जाए व इसके साथ इनके घर में ही रह सकते हैं।

इसके बाद वह किरायेदार के तौर पर अपनी माता के साथ मातादास के घर त्रिलोकपुर में रहने लगे। इस दौरान शिकायतकर्ता की माता उषा देवी ने एक नया ट्रैक्टर, ट्राली सहित खरीदा, जिस पर मातादास के पुत्र पूरव को चालक के तौर पर रखा, उसके बाद मातादास व पूरव तथा मातादास की मां शकुंतला देवी ने शिकायकर्ता की माता उषा देवी पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि इस ट्रैक्टर को पूरव के नाम पंजीकृत करवाओ, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया।

प्रतिवादियों ने धमकी दी कि यदि यह ट्रैक्टर पूरव के नाम नहीं हुआ तो यह शिकायकर्ता व उसकी माता को जान से खत्म कर देंगे। शिकायतकर्ता माह फरवरी 2018 को वहां से अपने घर कलरी में आकर रहने लगा और उसकी माता अभी भी गांव त्रिलोकपुर में उसी किराये के कमरे में रह रही थी।

29 अप्रैल को इसे मालूम हुआ कि 28 व 29 अप्रैल की रात मातादास, पूरव और शकुंतला देवी ने उसकी माता उषा देवी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद इसकी माता का कोई पता नहीं चल रहा है। शक जाहिर किया कि तीनों ने मिलकर ट्रैक्टर हथियाने की नियत से उसकी माता की हत्या कर दी है और शव को कहीं छिपा दिया है।

इस पर ज्वाली थाना में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मामले में आरोपी मातादास, पूरव व शंकुतला देवी को आज  गिरफ्तार     कर उनकी निशानदेही पर उषा देवी का शव बरामद कर लिया गया है। शव को आरोपियांे ने ट्रैक्टर की ट्राली में रखकर उपर से रेत भर कर छिपा दिया था तथा ट्रैक्टर को कही जाकर छिपा दिया था। शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी ज्वाली मेघनाथ को सौंपी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!