पुलिस की एसआईयू टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अवैध रूप से चीड़ की लकड़ी काटकर लाए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध कटान को बेपर्दा किया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक़ धौलाकुआं में वैली आयरन के समीप नाकाबंदी की गई थी। जिस दौरान बाइला की तरफ से एक ट्रक एचपी17बी-7211 आ रहा था , जिसे पुलिस ने नाके पे रोक कर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में से चीड़ की लकड़ी बरामद हुई ।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर चालक ने अपना नाम रामकुमार निवासी माजरा व परिचालक ने मुस्तकिन निवासी सहारनपुर बताया। तलाशी के दौरान ट्रक में हरी चीड़ की लकड़ी पाई गई। करीब 92 नग लकड़ी के बरामद किए गए। चालक के पास इस लकड़ी का परमिट या कागजात नहीं थे । लिहाजा एसआईयू की टीम ने ट्रक समेत लकड़ी को कब्जे में ले लिया। शुरूआती छानबीन में पुलिस को लग रहा है कि अनुमति के बगैर वन भूमि से लकड़ी को काटने के बाद इसकी तस्करी की जा रही थी। डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि आईपीसी की धारा-379 व वन संरक्षण अधिनियम की धारा-40 व 41 के तहत ट्रक के चालक व परिचालक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया हे व मामले की जांच की जा रही है।