(जसवीर सिंह हंस) रामपुरघाट में अवैध खैर कटान मामले में दुसरे शातिर को भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने वन तस्कर शातिर को हरियाणा के छछरोली से धर दबोचा है जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है ।
पुलिस के अनुसार पुलिस हिरासत में शातिर अब कई राज खोल सकता है। गौर हो की पांवटा साहिब के रामपुरघाट में बिते सप्ताह रात को वन तस्वीरों ने एक साथ खैर के 26 पैड काट डाले थे।जब वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर तस्वीरों को पकड़ने की कोशिश की तो वन माफिया मौके से फरार हो गये लेकिन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ लिया था।।
पुलिस हिरासत में शातिर कई राज खोल सकता है और अन्य शातिरों के नाम भी उगल सकता है। पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया की अवैध खैर कटान के मामले में एक शातिर को हरियाणा के छछरोली से पकडा गया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने इसे चार दिन के रिमांड पर भेज दिया रिमांड के दौरान इससे पुछताछ की जा रही है जल्द ही इसमें और गिरफ्तारियां होगी ।