नाहन पोस्ट ऑफिस के एक एजेंट ने अपने ही उपभोक्ता के लाखों रुपए का गबन कर फरार होने का मामला सामने आया है। नाहन पुलिस थाना सदर में दी शिकायत में संदीप परमार ने बताया कि इसने पोस्ट ऑफिस एजेंट सुरेश जैन के पास मंथली स्कीम इनकम के तहत 3 खाते खोले थे। इन तीनों खातों में 13 लाख 70 हजार रूपये जमा कराए गए थे। पहले खाते में 5 लाख 40 हजार रूपये की राशि जमा कराई गई थी।
दूसरे खाते में 6 लाख 65 हजार व तीसरे खाते में 1 लाख 65 हजार रूपये की राशि जमा कराई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में मंथली स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को 5 वर्ष के लिए प्रति माह 7:25 प्रतिशत की राशि से यह राशि वापस मिलती है। मंथली इनकम स्कीम के तहत नाहन के संदीप परमार ने पोस्ट ऑफिस के एजेंट सुरेश जैन के पास तीन अलग-अलग खातों में यह राशि जमा करवाई थी। मगर कुछ दिन पहले पोस्ट ऑफिस के एजेंट सुरेश जैन के अचानक लापता होने की सूचना नाहन शहर में फैली और यह सूचना सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हुई कि नाहन के एक पोस्ट ऑफिस एजेंट अचानक लापता हो गए है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप परमार ने बताया कि जैसे ही उसे पोस्ट ऑफिस के एजेंट सुरेश जैन के लापता होने का पता चला यह अपनी पोस्ट ऑफिस में करवाई गई मंथली इनकम स्कीम के तहत तीनों खातों की जानकारी लेने के लिए नाहन पोस्ट ऑफिस गए। जब यह पोस्ट ऑफिस पहुंचे, तो वहां जाकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बताया कि जो खाते नंबर, उन्हें दिए गए हैं यह किसी और उपभोक्ता के नाम पर हैं। इन खातों पर सुरेश जैन ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस एजेंट सुरेश जैन ने संदीप परमार से 1 लाख रूपये उधार भी लेकर गया है। सुरेश ने कहा कि इसे पैसों की आवश्यकता है और यह थोड़े समय बाद सारे रूपये लौटा देगा। इसके बदले में सुरेश जैन ने संदीप परमार को एक ब्लैंक चैक भी दिया।
कुल मिलाकर पोस्ट ऑफिस के एजेंट सुरेश जैन ने नाहन के संदीप परमार को 14 लाख 70 हजार रूपये का चूना लगाया है। नाहन पुलिस थाना सदर में संदीप परमार की शिकायत पर पोस्ट ऑफिस के एजेंट सुरेश जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र ठाकुर ने की है।