( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में काम करने वाले उत्तराखंड की एक महिला अपने चार बच्चों सहित दो दिन से लापता है। महिला के पति ने पुलिस थाने में महिला वो अपने चार बच्चों की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पत्ति विक्की थापा ने बताया की हम उत्तराखंड के विकासनगर के रहने वाले है और कई सालों से अपने परिवार के साथ पांवटा साहिब में काम करता हूं ।
मंगलवार सुबह 9 बजे मेने अपनी पत्नी सोनी थापा व चार बच्चों को रिक्शा पर बिठा कर कुल्हाल के लिये भेजे थे। लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पहले अपनी पत्नी व बच्चों को रिशतेदारी में तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका जिसके बाद महिला के पत्ती ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पांवटा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।बताया जा रहा है की महिला ने अपने दो बेटीयाँ व दो बेटों को भी अपने साथ लेकर लापता हो गये है। पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि की है।