( जसवीर सिंह हंस ) सोलन के कथेड़ से एक 20 वर्षीय युवक 8 मार्च से लापता है | जिसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज है | लेकिन अभी तक रहस्यमय ढंग से लापता युवक का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिसके चलते लापता युवक के परिजन एक एक दिन बड़ी मुश्किल से गुजार रहे है | वह रोज़ पुलिस थाने के चक्कर इस विशवास पर लगा रहे है कि पुलिस उनके लापता बेटे का कोई सुराग अवश्य ही ढूंड निकालेगी लेकिन 13 दिन बीतने के बाद उनका विशवास पुलिस की जांच से उठता नजर आ रहा है |
गम में डूबे हुए परिजनों ने रोते बिलखते हुए कहा कि उनका इकलौता बेटा फाइनेंस कम्पनी में काम करता था और रोज़ 6 बजे वापिस आ जाता था लेकिन वह आठ मार्च को वह घर नहीं पहुंचा और तब से अभी तक कोई उसका सुराग नहीं मिल पाया | उन्होंने कहा कि वह पेश में कारपेंटर का काम करते है लेकिन जब से उनका बेटा लापता हुआ है तब से वह केवल अपने बेटे को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे है जिसके चलते उनके घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो रहा है वहीँ उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया कि उनके बेटे को लापता हुए करीबन 73 दिन हो चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है |
और जब वह पुलिस थाने जाते है तो जांच अधिकारी उनसे मिलने की ज़हमत नहीं उठा रहे है और न ही उनका फ़ोन उठा रहे है यही कारण है कि वह पुलिस की जांच से असंतुष्ट है और इस लिए उन्होंने इस की शिकायत राजयपाल और मुख्यमंत्री से की है ताकि पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करे ताकि उनकी आँखों का तारा उनका बीटा वापिस मिल सके |
अब लापता युवक के पिता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि वह उनेक बेटे को ढूंढ़ने में मदद करे |