नाहन : लापता युवक को ढूंढ रहा परिवार हुआ परेशान , आपका एक शेयर कर सकता है मदद

 

( जसवीर सिंह हंस ) नाहन से  21साल वर्षीय निशांत गर्ग  लापता है । अमित गत दिवस को घर से निकला था जो वापिस नहीं आया। परिजनों ने पहले इसकी रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर पूछताछ की लेकिन वह नहीं मिला। | निशांत गर्ग  के पिता संजय गर्ग जिनकी  छोटा चोंक पर राशन डिपो है ने बताया कि उनका पुत्र बददी में नोकरी करता है से नाहन कोई पेपर देने आया था | व गत दिवस युवक कोलर कि तरफ गया था जहा किसी से उसको बस से उतरते हुए देखा था | पर बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया |
पुलिस में लापता अमित की गुमशुदगी की रिपोर्ट  भी दर्ज करवाई गई है। अमित के परिजनों ने पुलिस के अलावा सोशल मीडिया से किशोर की तलाश में मदद की गुहार  लगाई है। सूचना होने की सूरत में परिवार को मोबाइल नंबर 9882220135 पर संपर्क किया जा सकता है। मामले कि पुष्टि सिरमौर उप पुलिस अधीक्षक वीरेंदर ठाकुर ने कि है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!