(विजय ठाकुर ) जिला कांगड़ा के उपमंडल फ़तेहपुर की पंचायत दियाणा में सोमवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर एक अध्यापक की पिटाई करने के उपरांत लूटपाट को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडियाली में कार्यरत अध्यापक दियाणा निवासी दलजिंदर सिंह सोमवार सुबह अपने बेटे सारांश व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियाणा में कार्यरत चपरासी दौलत राम के साथ अपनी गाड़ी में स्कूल को आ रहे थे।
घर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे पांच हमलावरों ने पानी के बहाने गाड़ी रुकवाकर अध्यापक को पिस्तौल दिखाते हुए, डंडों से मारना शुरू कर दिया। वह अध्यापक को घसीसटे हुए कुछ दूरी तक ले गए वहां पर उसका पर्स जिसमें करीब दस हजार रुपए नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम, करीब एक तोला सोने की चेन, दो मोबाईल सहित अन्य कुछ सामान छीन लिया व अधमरा कर जंगल में छोड़कर अध्यापक की गाड़ी की चाबी भी साथ लेकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित दलजिंदर सिंह ने बताया कि हमलावर पांच लोगों में से दो ने नकाब पहने थे। चपरासी दौलत राम ने बताया हमलावरों ने उसे गाड़ी से निकालते ही जोर से धक्का दे दिया जिस कारण वो काफी दूर बाजू के बल गिरा जिससे उसकी बाजू में फ्रैक्चर आ गया है। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि अध्यापक दलजिंदर की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं अध्यापक पर हुए हमले की स्थानीय लोगों ने कड़ी निन्दा की .है तथा प्रशासन से बिगड़ रही कांनून व्यवस्था को चुस्त -दरुस्त करने की गुहार लगाई है ।