( जसवीर सिंह हंस ) मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के पांवटा साहिब प्रखण्ड में अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम शिव मंदिर बाएँकुआ में हुआ| कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद (सोलन विभाग) के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी, जिला सिरमौर सह मंत्री विभोर कुमार, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी सीमा देवी, ने कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर हिंदुत्व की रक्षा एवं अखंड भारत के अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर विश्व हिंदू परिषद् के द्वारा जो लगातार विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना वर्ष 1964 से लगातार हिंदुत्व एवं हिन्दू संस्कृति की रक्षा सुरक्षा के लिए कार्य किए जा रहे हैं उसमें समस्त हिन्दू समाज को भी अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तैयार होना होगा |
कार्यक्रम में लव जिहाद से संबंधित क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर भी सीमा द्वारा आई हुई बहनों को विस्तार से बताया गया और कहा गया कि अगर किसी भी विधर्मी द्वारा लव जिहाद की घटना को अंजाम देने की कोशिश की जाएगी तो उसे दुर्गा वाहिनी द्वारा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा धर्मांतरण संबंधित जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में कुछ बाहरी तत्व आकर धर्मांतरण की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद् ग्रामीण स्तर पर समितियां तैयार करेगा जो इनके ऊपर पूर्ण नजर रखते हुए कानूनी कार्यवाही भी करेंगे और जिन परिवारों को यह लालच एवं सेवा के झूठे जाल में फंसा रही हैं उन्हें संपर्क करके संगठन के साथ जोड़ते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में जोड़ा जाएगा |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह मंत्री श्री विभोर कुमार, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बहन सीमा देवी जी द्वारा दुर्गा वाहिनी की कुछ नवीन दायितव्य घोशनाए भी की गयी :- प्रखण्ड सरक्षिका श्रीमती नीता देवी , ग्राम संयोजिका दुर्गा वाहिनी बाएँकुआ, बहन धनकौर,सह संयोजिका पूनम देवी , रीता देवी, ग्राम सत्संग प्रमुख दुर्गा वाहिनी बहन हीनू चौधरी ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् सोलन विभाग मंत्री श्री दीपक भण्डारी जी, जिला सिरमौर सह मंत्री श्री विभोर कुमार जी ,जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका बहन सीमा देवी जी, जिला सत्संग प्रमुख श्री किरण शर्मा जी ,जिला मठ मंदिर प्रमुख श्री गिरीश चंद्र डालाकोटी जी, जिला कार्यालय प्रमुख श्री अभिजीत सिंह जी, जिला सह प्रमुख श्री प्रतीक गुप्ता जी, पांवटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी जी, प्रखण्ड संयोजक श्री किशोरी लाल जी, जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी जी, प्रखण्ड सह संयोजक आकाशदीप जी , श्री संदीप शर्मा जी, दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड सह संयोजिका बहन दीपा चौधरी ,नीता देवी ,नीता देवी आशा देवी पूनम देवी धनकौर ,मोनिका, हिनू तनु दीप कौर, सिमरो देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, राधा अनीता देवी अनीता देवी किरण देवी विहिप प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख गोविंद शर्मा , प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रिंकू चौधरी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम चौधरी पंचायत संयोजक रामकुमार चंद्र मोहन यशराज अमन कुमार यश चौधरी अवनीश कुमार चमन लाल रामकुमार अंगद यादव रोहित कुमार मुकेश संयम हितेंद्र चौधरी, मोहित चौधरी विजय कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया गया