विधायक अर्जुन ठाकुर से मिलकर मछुआरों ने बताया अपना दर्द

ज्वाली  (अनिलछांगू) पौंग डैम जलाशय के सिद्धाथा क्षेत्र से संबधित करीब 50 मछआरों का एक मंडल ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर से लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह ज्वाली मे मिला तथा उन्हे अपनी समस्याओं के बारे मे एक पत्र सौंपकर अवगत करवाया. सिद्धाथा के मछुआरो  ने पत्र के माध्यम से विधायक को बताया कि वर्तमान समय मे पौंग वाध के मछुआरों की 15 सहकारी समितियों से लगभग 3200 से 3500 मछुआरे जुड़े हुए है परंतु इन सभी मछुआरों की अर्थिक स्थिती बहुत खराब हो चुकी है |

उन्होने मांग की है कि झील मे प्रवेश करने के लिए समय सीमा वदलकर सूर्योदय से सूर्यास्त तक होनी चाहिए. उन्होने विधायक से मछुआरों को लाईसेंस प्रकिया को भी आसान बनाने की गुहार लगाई है.  उन्होने मछुआरों के लिए 10 लाख की वीमा करवाने के लिए भी मांग की है. उन्होने मछली पकड़ने के लिए सरकार द्वारा दिए गए जालों की सब्सिडी 33% से बढ़ाकर 50% किया जाए. उन्होने किश्ती के लिए भी 50% अनुदान देने की मांग की. इस पर विधायक अर्जुन ठाकुर ने बताया कि मछुआरों की यह सभी मांगे उचित है तथा वे शीघ्र ही इस बारे मे प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर इन मांगो को पूरी करवाने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर समकेहड़ उप-प्रधान रघुवीर ठाकुर, प्रकाश चौधरी, हरवंस चौधरी, विल्ला चौधरी आदि मछुआरे उपस्थित रहे.

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!