पांवटा साहिब — नार्थ इण्डिया पत्रकार ऐसोसिएशन की महिला विंग की संयोजिका उपासना शर्मा ने व्यान जारी करते हुए कहा है कि विधायक शायद सत्ता के नशे में मदमस्त होकर अपनी मर्यादा भूल लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मर्यादा सिखाने चले है जो कि हिमाचल के लिये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और शायद विधायक की विधायिकी गिरी के लिये हास्यास्पद भी साबित हो रहा है कि जो खुद अपनी मर्यादाभूल सार्वजनिक तौरपर लोकतंत्र के चौथे स्त्म्भ को मर्यादा सिखाने चले है ओर सरेआम धमकीभरे शव्दो में पत्रकार से बोल रहे है। एक कलम के सिपाही के लिये इस प्रकार की धमकी देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जो कि असहनीय है।
उन्होने कहा कि हमारे नार्थ् इण्डिया पत्रकार ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने इस बात पर कडी आपत्ति दर्ज तो ही है और अब महिला विंग भी अपने भाईयो के साथ कंन्धे से कन्धा मिलाकर खडी है और विधाायक को सीख देना चाहती है कि भविष्य में पत्रकारो के साथ तमीज से पेश आये प्रदेश भर के पत्रकारेां को भी अपनी मर्यादाऐं पता है और तीखी लेखनी चलाना भी जानते है। या तो विधायक सार्वजनिक तौर पर मीडिया से माफी मांगे विधायक के खिलाफ झण्डे उठाने में भी देर नही की जायेगी। और प्रदेशभर की महिला पत्रकार विरोध प्रदर्शन करने में भी देरी नही करेगी।