(जसवीर सिंह हंस ) पैसे के दम पर व धोंस में कभी टिकट नहीं मिलता और बाहरी नेता को टिकट नहीं मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं यानि धरती से जुड़े व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा | गोरतलब है कि मनीष ठाकुर रोहडू से आकर पांवटा साहिब से चुनाव लड़ना चाहते है व स्थानीय जनता ने उनको बुरी तरह से नकार दिया है परन्तु जनता के नकारे कुछ छुटभैया नेताओ व बाहरी राज्यों से आये ठेकेदारों के कारण वे यहाँ से चुनाव जितने के सपने देख रहे है व दिल्ली में राहुल गाँधी से टिकट लाने की बात बोलकर लोगो की बीच जाने में लगे हुए है | जबकि स्थानीय कांग्रेस के नेताओ ने भी गत दिनों हुई बैठक में उनको वापिस रोहडू जाने की सलाह दी थी |
आज खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कह दिया कि वो पांवटा साहिब से वापिस चले जाये क्यूंकि जनता सिर्फ स्थानीय आदमी को चाहती है व पुरे हिमाचल प्रदेश में यही होगा कि स्थानीय आदमी को ही टिकट मिलेगा | मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीधे तोर पर किरनेश जंग को पांवटा साहिब से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करके मनीष ठाकुर को नकार दिया है | गोरतलब है की ये मनीष ठाकुर पूर्व में DSP पांवटा साहिब रहे भीषम ठाकुर के भाई है |
https://goo.gl/v8eL9Y
https://goo.gl/Q7uXhp