फैक्ट्री में हिमाचल के लड़को और लड़कियो को रोजगार मिल रहा है ये तो सही है पर दुख उस का होता है की जो अधिकार हिमाचल सरकार ने दिए है वो अधिकार कुछ कम्पनी वाले नहीं देते है जेसे अब दीवाली आ रही है तो यहाँ पर कुछ कंपनी में बोनस दिया जाता है और कुछ में नहीं यदि लड़के इसकी डिमाण्ड करे तो उनको कम्पनी से बहार निकाल दिया जाता है |
मजदुर नेता पर्दीप चौहान का कहना है कि वो चाहते है कि जो लड़के और लड़किया पूरी मेहनत से रात को भी डयूटी कर रहे है और दिन में भी उनको उनका अधिकार मिले और वो अपनी दीवाली अच्छी तरह मनाये में एक मजदुर नेता होने के नाते चाहता हु की हमारे मजदुर हमेसा खुस रहे और यदि किसी कम्पनी ने बोनस नहीं दिया तो इसकी शिकायत हमें सी.एम. साहब से करनी पड़ेगी की आप ने जो अधिकार हिमाचल में हिमाचली लड़को को दिए है वो नहीं मिल रहे है और आप इन कम्पनी वालो पर एक्शन लो |किसी भी मजदुर का भी शोषण न हो और मजदूरो के साथ हमेसा खड़ा हूँ : प्रदीप चौहान मजदुर नेता पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश |