महिला पुलिस थाना नाहन में एक युवती द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार व धमकाने का मामला दर्ज करवाया गया है। कालाअंब क्षेत्र की युवती अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के पास पंहुची। एसपी के निर्देंश पर युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में कालाअंब पंचायत के सचिव के खिलाफ अभद्र व्यवहार व धमकाने का मामला पंजीकृत किया गया। युवती ने पुलिस को दिये ब्यान में बताया कि यह कालाअंब मैनथापल में ग्राम पंचायत के कमरो में रहती है।
यह मंगलवार को पंचायत सचिव से अपनी पानी की समस्या के बारे मिलने गई थी । इसी दौरान पंचायत सचिव ने इसके साथ अभद् व्यवहार किया। जिसकी शिकायत इसने जिला पंचायत अधिकारी को भी की। जिन्होने इस मुद्दे पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। पंचायत सचिव इस खुनस रखते हुये युवती को कमरे में स्कूल के बच्चों का टयुसन पढऩे से भी मना करता है। वही पंचायत सचिव ने इसे कमरा खाली करने का नोटिस भी दे दिया है। साथ ही सचिव ने इसे धमकाया कि वह इसको बदनाम भी कर देगा। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।