जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनते ही जागा मंडी जिला का सोया हुआ प्रशासन

 

पुलिस विभाग में पडे लंबित मामलों सहित समस्त विभागों के कार्य में सुधार

You may also likePosts

जिला मंडी में पिछले कई सालों से पुलिस प्रशासन सहित समस्त विभागों के अधिकारी गहरी निद्रा में सोए थे कि उन्हें पूछने वाला ही कोई नहीं था जिससे ज्यादातर गरीब लोगों को परेशानी उठानी पडती थी। जैसे ही जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का पद संभला तो उस दिन से हमारे जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की आखें दिन रात खुली है और अपने काम को सही तरीके से कर रहे है।


घटना के चैथे माह पत्रकार के हुए ब्यान दर्ज
मंडी पुलिस की बात की जाए तो समाजसेवी व पत्रकारों के मामलों को ठंडे विस्तर में पिछले चार माह से सुलाए रखा था। आपको बता दे कि 24 सितंबर 2017 को मंडी पुलिस के करसोग डीएसपी रामकरण ने अपने छः सात पुलिस कर्मी सहित करीब शाम साढे छः बजे सिराज के एक निष्पक्ष पत्रकार एवं समाजसेवी लीलाधर चैहान को उनके थुनाग कार्यालय के अन्दर जाकर वेवजह धमकाया और उन्हें एरेस्ट करने के लिए अपनी सरकारी गाडी में जबरदस्ती घसीटना चाहा था क्योकि पत्रकार ने एक गरीब, शोषित व पीडित दलित की मदद करके पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई थी। पत्रकार ने बताया कि जब डीएसपी राम करण सहित टीम उनके कार्यालय तो घटना के दौरान उन्होने पुलिस अधीक्षक मंडी, डीएसपी हैडक्वाटर मंडी को मोबाईल पर फोन करके अपना गुनाह जानना चाहा मगर किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया कि उन्हें सैकडों लोगों के बीच अपमानित होना पडा था। पीडित पत्रकार ने 25 सितंबर को मंडी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, आई जी अजय यादव सहित पुलिस महानिदेशक शिमला को ईमेल पर अपनी शिकायत भेजी थी मगर उस पर पूरे तीन महीने कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जब से मंडी जिला के लिए एक ताज के रूप जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का पद संभाला तो तुरंत मंडी पुलिस को सवसे पहले पत्रकार मामले का ध्यान आया कि उन्हें पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से व्यान कलमबद्ध करने हेतु फोन आना शुरू हो गया। दिनांक 5 जनवरी 2018 को उनका व्यान पुलिस अधीक्षक मंडी अशोक कुमार द्वारा कलमबद्ध करवाया गया और उन्हें साहव ने बहुत सम्मान देकर प्रोत्साहित भी किया। पीडित पत्रकार ने बताया कि उन्होने पहली बार पुलिस की बातों में मिठास सुनी जिससे उनके मन में अब न्याय की किरण जगी है।
सिराज का बदलने लगा नक्शा
आपको बता दे कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनते ही सिराज का नक्शा बदलने लगा है कि समस्त विभागाधिकारी अपने अधूरे काम को पूरा करने में लगे है। सिराज की सडकों साफ सुथरा व कच्ची सडकों में चुना तक लगाया जा रहा है था तेजी से काम हो रहा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!