दिनांक 12-08-19 को पुलिस थाना भरमौर में प्रदीप कुमार सुपूत्र स्व भोलिया राम ने निबासी गुशाल डाकघर होली जिला चम्बा की शिकायत के आधार पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 457,380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।दिनाक 09-08-19 को जब रोजना की तरह सुबह पूजा करने के लिए भुई माता मंदिर में आया तो उसने देखा कि मंदिर से एक चांदी का छत्र , एक चांदी का गढ़वा और दो पीतल की घण्टियां मंदिर में अपनी जगह ना पाई गयीं।जिसे अपने तौर पर हर जगह तलाश की गई परंतु कहीं ना मिली । जिसमें प्रदीप कुमार ने दिनांक 12-08-19 को पुलिस थाना में आकर संतोष कुमार सुपूत्र चेत राम गॉव गुशाल डाकघर होली जिला चम्बा व चमन लाल व एक अन्य व्यक्ति (जिसका नाम नही जानता)पर शक होना वतलाया था ।
पुलिस थाना भरमौर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शूरु कर दी गई । जिस पर 13-08-19 को जाँच के दौरान संतोष कुमार सुपूत्र चेत राम को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे कड़ी पूछताछ करने के बाद स्वीकार किया कि मन्दिर से समान को उसने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चुराया है।जिसका नाम चमन सुपूत्र अंगत निबासी गॉव थारू डाकघर व तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा वतलाया। जिस पर पुलिस थाना में एक टीम गठित की गई जिस पर 14-08-19 को गॉव थारू (कांगड़ा) से चमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
चमन कुमार से पूछताछ के दौरान वतलाया की उन्होंने मंदिर से चुराया हुआ समान जियूरा माता मंदिर के पास छुपाया है।जहां से मंदिर से चोरी हुए समान को वरामद कर लिया गया है। आरोपियों को JMIC चम्बा के समक्ष पेश करवाया गया जिन्हें 17-08-19 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।