(जसवीर सिंह हंस )— पांवटा साहिब — शहर के विकासात्मक कार्यो व जनहित के कार्यो को लेकर नपा की एक जोरदार बैठक नगर पालिका हाल में सम्पन्न हुई । इस बैठक में कार्यकारी अधिकारी एल आर वर्मा ने भी उपस्थिति रहे। साथ ही में नगर पालिका द्धारा एक नई मुहिम के लिये मुहर लगा दी गयी जिसमें शहर के सेन्टर प्वाइंट पर एक ऐसा सायरन लगाया जायेगा जो शहर के बीचों बीच होगा और जिसकी ध्वनि दूर दराज के इलाके तक पहुंचेगी। यह सायरन सुबह दस बजे और शाम के पांच बजे बजा करेगा। यानि कि ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियेां को वरदान साबित होगा और छुट्टी पर शाम को पांच बजे बजेगा ताकि समय पर घर पहुचा जा सके।
इसके अलावा होली मेला को लेकर समितियां बनाई गयी है होली की तैयारियां नपा ने जोर शोर से शुरू कर दी है । जिसमें दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। साथ ही नगर पालिका द्धारा किये जाने वाले लोगों को कार्यो को लेकर मुहर लगा दी गयी । कुल मिलाकर 21 बाते थी जिन पर नपा को मुहर लगानी थी। जिसमें लगभग सभी कार्यो पर मुहर लगा दी गयी है। कांग्रेसी नेता कुश परमार को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी होना है उन्होने यमुना से रेता बजरी उठाने के लिये भूमि लीज पर ली है जो कि खसरा नम्बर2171 से ही रेता बजरी उठायेगे।