समाज में घटित घटनाओं की सही तस्वीर रखने के साथ-साथ राष्ट्रीयता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया की भूमिका अहम है। वन, परिवहन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज देवर्षि नारद जयंति के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में आज यहां मुख्यतिथि के रूप में यह विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि पत्रकार की कलम पथ प्रदर्शक का कार्य करती है, जिसके लिए सभी को कर्तव्य परायणता से आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाज, देश और राष्ट्र भूमि के अनुरूप खरे उतरें, इसी विचार को मन में रखकर हमें अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मीडिया में राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों को आगे आना चाहिए, ताकि राष्ट्र के प्रबल विचारों को दुनिया के समक्ष सकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर इस महान राष्ट्र की दार्शनिका से अवगत करवाया जा सके।उन्होंने आज विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान के तहत वरिष्ठ पत्रकार श्री खेम राज शास्त्री, महिला पत्रकार पंजाब केसरी संवाददाता श्रीमती प्रीति मुकुल, युवा पत्रकार के लिए दिव्य हिमाचल विशेष संवाददाता श्री शकील कुरैशी तथा इलैक्ट्राॅनिक मीडिया में न्यूज 18 नेटवर्क कुल्लू संवाददाता श्री जितेंद्र गुप्ता तथा फोटो जर्नलिस्ट स्टेटसमेन के श्री ललित कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने विश्व संवाद केंद्र की पत्रिका हिम संचार के विशेषांक, सामाजिक समरसता में मीडिया का योगदान का भी विमोचन किया। उच्च शिक्षा आयोग हरियाणा के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए देवरिषी नारद को अत्यंत प्रबल प्रस्तोता महान वेद ज्ञाता तथा दूरदृष्टा व्यक्तित्व का संत बताया।
उन्होंने कहा कि नारद जी का व्यक्तित्व वर्तमान में पत्रकार जगत के लिए सीखने का प्रतिमान है। नारद जी के गुण न केवल पत्रकारिता के लिए अपितु साधारण जीवन में भी आत्मसात कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक है। अध्यक्षीय संबोधन में ब्यूरो चीफ पीटीआई श्री प्रकाश चंद लोहमी ने कहा कि आज के संदर्भ में पत्रकारिता में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि बदलाव की इस चुनौति को हमें साहस व नारद जी के गुणों को ग्रहण कर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रभाव से मीडिया की प्रासंगिकता घटी है, जिसे मीडिया बंधुओं को समन्वित सहयोग से निपटना होगा।
विश्व संवाद केंद्र शिमला के अध्यक्ष श्री दलेर ठाकुर ने विश्व संवाद केंद्र द्वारा किये जा रहे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। आभार व्यक्त करते हुए विश्व संवाद केंद्र न्यास के अध्यक्ष प्रो. नरेंद्र शारदा ने संवाद केंद्र के कार्यों को निर्वाद गति से आगे बढ़ाने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।