( जसवीर सिंह हंस ) प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। गुणात्मक शिक्षा को बढावा देने के लिए इस वित्तिय वर्ष के बजट में 7,044 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर में मेधावी छात्र लैपटाॅप वितरण समारोह, विश्व स्वास्थ्य दिवस व भारत स्काउट एण्ड गाईड एसोसिएशन के दो दिवसीय शिविर के समापन समारोह में अपने सम्बोधन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। उन्होनें कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पाठशालाआंे में सभी बुनियादी सुविधाएं होना आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार इसके लिए मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र नई योजना आरम्भ कर रही है। इस योजना के अंर्तगत चरणबद्व तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जहां नवोदय विद्यालय या एकलव्य विद्यालय नहीं है वहां पर एक आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी। जिसमें सभी सुविधाओं के साथ छात्रावास व निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में 10 आदर्श विद्यालयों पर 25 करोड़ रूपये व्यय किए जाएगंे।
उन्होनें कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए एक नई मेघा प्रोत्साहन योजना आरम्भ की जा रही है जिसके अन्र्तगत युवाओं को राज्य व राज्य के बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सहयोग से सभी ऐसे खण्ड जहां 50 प्रतिशत से अधिक अनुसुचित जनजाति जनसंख्या है में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल खोलने के प्रयास किए जाएगें। उन्होनें कहा कि अटल वर्दी योजना के अन्र्तगत सरकार द्वारा अब प्रतिवर्ष दो वर्दियों के अतिरिक्त पहली, तीसरी, छठी तथा नवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक स्कूल बैग भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होनें जिला बिलासपुर के मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से लैपटाॅप भेंट करके पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सयुंक्त निदेशक हि0प्र0 शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर, उप-निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह, प्राचार्य अमर नाथ ने मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर को शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।इस अवसर पर एस.एम.सी. प्रधान रत्न चन्द, पुर्व प्रधान जिन्दुराम, लेखराम ठाकुर, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढील्लो, राकेश कुमार, रि0 कमान्डेंट रामजी दास ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला के कुल 849 मेधावी विद्यार्थियों का चयन लैपटाॅप के लिए किया गया था जिनमें 311 विद्यार्थियों को सितम्बर, 2017 तक लैपटाॅप वितरित किए गए तथा शेष 538 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरित करने की प्रक्रिया आज से आरम्भ हुई। सदर बिलासपुर में 170 मेधावी विद्यार्थियों का मैरिट के आधार पर चयन किया गया था जिनमें से 115 विद्यार्थियों को सितम्बर, 2017 तक लैपटाॅप वितरित कर दिए थे शेष 55 मेधावी विद्यार्थियों को आज लैपटाॅप वितरित किए गए। जबकि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 137 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया था। जिसमें से शेष 119 मेधावी विद्यार्थियों को तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के 371 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें से शेष 252 छात्रों को तथा झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के171 मेधावी विद्यार्थियों के चयनित होने पश्चात् शेष बचे 112 छात्रों को लैपटाॅप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जिला बिलासपुर के वर्ष 2016-17 के सत्र के सर्वोत्तम मेधावी छात्रों का विवरण।मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं की विज्ञान संकाय की छात्रा अंजली धीमान ने 500 में से 482 अंक लेकर जिला में प्रथम व प्रदेश में छठा स्थान अर्जित किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला की कला संकाय की छात्रा शिल्पा ने 500 में से 468 अंक लेकर जिला में प्रथम व राज्य में पांचवा स्थान पाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा के छात्र विशाल शर्मा ने 500 में से 458 अंक प्राप्त करके वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम व प्रदेश में 31वां स्थान हासिल किया। मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के दसवीं कक्षा के छात्र अमाया विक्रमा राजे ने 700 में से 694 अंक लेकर जिला व प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्काउट एंड गाईड एसोसिएशन के बच्चों द्वारा दो दिवसीय शिविर में तैयार किए माॅडल व चित्रों का भी अवलोकन किया। स्काउट एंड गाईड एसोसिएशन के बच्चों द्वारा भाषण व लघुनाटक की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। तथा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजकुमार द्वारा विस्तृत रूप से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उपस्थित जनस्मूह को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी।