पांवटा उपमंडल के तहत चार दिन पहले घर से मेला देखने गई एक नाबालिग लापता हो गई है। पांवटा पुलिस थाने में नाबालिग लडक़ी के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के पिता दिनेश चौहान निवासी रूदाणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसकी नाबालिग बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है, जो 1 फरवरी को को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने मामा के घर गई थी। वहां से वह अपने मामा की बेटी के साथ अगले दिन मेले में चली गई।
उस दिन उसके मामा की बेटी तो मेला देखने के बाद घर चली गई और उसने कहा कि वह अपने घर चली जाएगी। 2 फरवरी को देर शाम तक जब इसकी बेटी घर ना आए, तो इन्होंने तमाम रिश्तेदारों उसकी जान पहचान व उसकी सहलियों के घर पूछताछ की। लेकिन उसका कोई अता-पता न चला। परिजनों को शक है कि इन की बेटी को कोई बहला-फुसलाकर या अगवा कर ले गया है। पांवटा पुलिस ने नाबालिग के लापता होने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एस एच ओ अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।