( धनेश गौतम ) मुख्यमंत्री के कुल्लू दौरे को लेकर जहा प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर दी है। वही, भाजपा के कार्यकर्ता भी पुरी तरह से मैदान में डट गए है। मुख्यमंत्री कुल्लू के हाट में सुबह पहली जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उधर शाम को मुख्यमंत्री पीपल जातर मेले का शुभारंभ करने के बाद नगर परिषद के डिन्नर में शरीक होंगे।
नप उअध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि सीएम के डिन्नर की तैयारियां पूरी कर ली है। वही, बंजार विधानसभा के युवा भाजपा कार्यकर्ता भी हाट में ही मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। हाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बड़े फूलो का हार पहनाया जाएगा और उन्हें क्षेत्र की विकास की मांगों से भी अवगत करवाया जाएगा। भाजपा के युवा कार्यकर्ता उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हाट में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है और शनिवार सुबह ढोल नगाड़ों की थाप पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री को स्थानीय मांगो के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा और मांगो को जल्द पूरा करने के बारे में उनसे अनुरोध किया जाएगा। वही, जिला स्तरीय पीपल जातर मेले का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहे कुल्लू के पीपल जातर मेले में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। घाटी में बसंतोत्सव की तरह मनाए जाने वाले इस जिला स्तरीय मेले का समापन वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गो¨वद ¨सह ठाकुर करेंगे। इसके अलावा मेले के दूसरे दिन कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ¨सह ठाकुर मेले के मुख्यातिथि होंगे।
कुल्लू का यह मेला जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में छोटे दशहरे की दर्ज पर मनाया जाता है, जिसका मुख्य आकर्षण तीन दिनों तक चलने वाली सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। कुल्लू नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले पीपल जातर मेले के लिए आयोजन समिति ने प्रदेश के व जिला के मशहूर पहाड़ी गायकों को आमंत्रित किया है। इसके अलावा पंजाबी कलाकार भी सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों का मनोरंजन करेंगे, जबकि स्थानीय लोक नृत्य दल व स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।