मेले एवं त्यौहार जहां एक ओर आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं वहीं ये ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन का साधन

You may also likePosts

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं और इनका संरक्षण हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है। डॉ. सैजल गत सांय सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंजी मातला के धार-की-बेड़ में आयोजित स्थानीय मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इससे पूर्व क्यारदघाट से रामपुर तक निर्मित संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर 2 लाख रुपये खर्च हुए हैं।डॉ. सैजल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार जहां एक ओर आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं वहीं ये ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन का साधन भी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित मेलों की परंपरा को संजो कर रखें ताकि इनके द्वारा स्थानीय लोक संस्कृति एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलता रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। सरकार समाज के सभी विशेषकर पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था पैंशन में पात्रता की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। वर्तमान में  इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को 1300 रुपये मासिक पैंशन प्रदान की जा रही है जिससे प्रदेश में लाखों वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने काली माता मंदिर घलटी में शैड निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को ग्राम पंचायत आंजी मातला में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जल भंडारण टैंक के निर्माण व पाइप लाइन बिछाने तथा गांव तिमली व घड़हेच में एक-एक हैंडपंप स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आंजी मातला में महिला मंडल भवन में रसोई व बरामदे के निर्माण तथा धार-की-बेड़ में कमेटी मीटिंग हॉल के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
डॉ. सैजल ने कहा कि धार-की-बेड़-धर्मपुर संपर्क मार्ग को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियेां को इस सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सभी मांगे चरणबद्ध ढंग से पूरी की जाएंगी तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र में गत पांच वर्षों से रूके सभी विकासात्मक कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाएगा।डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही इन्हें निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। कबड्डी में गुणाई की टीम प्रथम तथा बसाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम को 5100 रुपये तका उपविजेता टीम को 4100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान तथा जिला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, सोलन जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, उपाध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर, कसौली भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंगला, मेला समिति धार-की-बेड़ के प्रधान दिनेश ठाकुर, कसौली इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, सलोगड़ा सहकारी सभा समिति के अध्यक्ष यशपाल, किशन सिंह कंवर, बाल कृष्ण ठाकुर, रोहित चंदेल, प्यारे लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!