( जसवीर सिंह हंस ) मेले में शाम अचानक आग लग गई, जिसे दमकल विभाग के कर्मचारियों व पुलिस के जवानों ने बुझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में बन्दुक से गुब्बारे फोड़ने वाली एक दुकान में एक व्यक्ति ने जैसे ही बन्दुक से मोमबती को निशाना बनाया छर्रा लगने के बाद मोमबती पिछले परदे से टकरा गया व उसमे आग लग गयी |
वही प्रशासन ने पहले ही पुलिस स्टेशन के पास ही मेला ग्राउंड गेट के सामने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी से भरकर खड़ी करवाई हई थी व दमकल कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश थे बाद में पास से ही पुलिस सहायता केंद्र से पहुचे पुलिस के कर्मचारियों व दमकल कर्मचारियों ने मौके पर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।
गनीमत रही की आग मेले में नहीं फैली और कोई अधिक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ । वही पर्त्दार्शियो के अनुसार पड़ोस में कपड़े की दुकान भी थी यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था | वही इस हादसे में दूकानदार का सामान जल गया है व उसको हजारो रुपए का नुकसान हुआ है | पुलिस के अनुसार जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया गया था |