मौसम विभाग द्वारा आगामी 23 व 24 सिंतबर को भारी वर्षा के बारे जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला के नदी, नालों, खडडों के समीप रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि भारी वर्षा के कारण यदि बाढ़ इत्यादि की संभावना उत्पन्न हो जाए तो उस स्थिति मे नदी नालों के समीप न जाए और तैरने इत्यादि की कोशिश न करें ।
उपायुक्त ने स्कूल जाने बच्चों के अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेजें । उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस दौरान सड़कों के रखरखाव का पूरा ध्यान रखा जाए और आवश्यक मशीनरी जेसीबी और श्रम शक्ति आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे । उन्होने कहा कि यदि भारी वर्षा के कारण आए भू-स्खलन से सड़क बंद हो जाए तो उस स्थिति में युद्धस्तर पर कार्य करके वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाए।
उन्होने कहा कि लोगों की सुविष्धा के जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सहायता के लिए सम्पर्क कर सकता है । इसके अतिरिक्त जिला के सभी एसडीएम, तहसील व विकास खण्ड कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है ।