गत दिवस पुलिस थाना सदर चम्बा में अनिल कुमार सुपूत्र दीना नाथ निबासी मोहल्ला पक्का टाला तहसील व जिला चम्बा की शिकायत दर्ज करवाई की उसकी सगी बहन उर्मिला जो वन विभाग से चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुई थी,जिनका लंबी वीमारी के कारण दिनांक अप्रैल महीने में देहांत हो गया।उर्मिला जिनका बैंक खाता SBI की शाखा चम्बा में था ,जब वह उनका डेथ सर्टिफिकेट व बैंक की पासबुक लेकर SBI की शाखा चम्बा गया तो बैंक में जाकर पता चला कि उनके खाता से कोई लगातार पैसे निकाल रहा है,उनके देहांत के बाद भी उनके खाते से पैसे निकाले जा रहें हैं उसकी बहन का एटीएम कार्ड भी किसी ने चुरा लिया है । उसकी बहन के खाते से कुल 6,80,000 रुपये निकाले गए हैं।
शिकायत के आधार पर गत दिवस पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 379,380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी भाग सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर जांच शुरु कर दी जिसमें CCTV फूटेज व पूछताछ के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी दीपांकर पीटर सुपूत्र जगेश पीटर निबासी मोहल्ला पकाटाला तहसील व जिला चम्बा (उम्र 31 वर्ष) जो उनके दूर का रिश्तेदार है ,को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपी दीपांकर पीटर से 6,80,000 रुपये वरामद कर लिए गए हैं। मामले की पुष्टि चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने की है