( धनेश गौतम ) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जबसे प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए हैं। तब से वह जगह जगह जाकर यही ऐलान कर रहे हैं कि मैं तो 25 साल तक प्रदेश में राज करूंगा। वही दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों को इसी जुमले से बरगला रहे हैं। कुल्लू में आयोजित जिला कुल्लू कांग्रेस के सम्मेलन में पहुंचे विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम साहब अपनी गाड़ी को धीरे धीरे चलाएं वरना कहीं पर भी दुर्घटना हो सकती है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश में पहले अपने 5 साल को तो निकाल ले।
वहीं उन्होंने मंडी व सोलन में हुई रेसलिंग फ ाइट को लेकर कहा कि रेसलर दिलीप सिंह उर्फ खली ने जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। वह प्रदेश के लिए एक शर्मनाक घटना है। मुकेश ने कहा कि जिससे भाजपा की ही जगह जगह पर किरकिरी हुई है और मुख्यमंत्री जगह जगह जाकर बयान दे रहे है कि मुझे प्रदेश की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नही है। लेकिन भाजपा वाले हमे तो संस्कृति दिखाते है और खुद मुजरे करवाते है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा कांग्रेस के कायक्रमों को फेल करने के लिए नए.नए हथकंडे अपना रही है।
गत दिनों धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन मौके पर उनके कार्यक्रम स्थल की बुकिंग को रद्द करवा दिया गया। वहीं जब वह बैजनाथ में ठहरने के लिए कमरे में पहुंचे तो उनके कमरों का भी पानी बंद कर दिया गया। मुकेश ने कहा कि शिमला में हालात यह है कि मुख्यमंत्री के मंत्री व अधिकारी ही उनकी बात नहीं सुनते ही तो वो ऐसी हालत में प्रदेश को कैसे चला पाएंगे।