पांवटा साहिब : कार में दो महिलाओं समेत तीन लाशें मिलने की वजह पर सस्पेंस बरकरार

मौके पर पहुंची एसपी सौम्या सांबशिवन-फोरेंसिक एक्पर्ट। 
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में ग्राऊंड में पार्क की गई कार से तीन लाशों की बरामदगी के मामले में सस्पेंस बरकरार है। हालांकि पौने दो बजे के आसपास लाशों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन मिस्ट्री से पर्दा उठने में समय लग सकता है। जहां तक लाशों की शिनाख्त का सवाल है तो यह साफ हुआ है कि कार में देहरादून की रविंद्र कौर, उसकी बेटी इंद्रजीत कौर व बेटे जसवीर की लाश बरामद हुई है।
एक सिलैंडर मिला है, जिसे देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि कार के तमाम शीशों को एयरटाइट कर इस सिलैंडर को खोल दिया गया, जिसकी गैस से तीनों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हरेक पहलू से जांच कर रही है। अंतिम समाचार तक इस मामले में पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शहर के एक तबके को यह बात समझ नहीं आ रही है कि कैसे तीन लोग इस तरीके से कार के भीतर आत्महत्या कर सकते हैं। एसपी सौम्या सांबशिवन का कहना है कि पूरी स्थिति साफ होने में कुछ वक्त ओर लगेगा। गौरतलब है कि पुलिस को तीन लाशें सुबह ही मिल गई थी, लेकिन फोरेंसिक टीम के पहुंचने तक घटनास्थल से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। यहां तक की शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!