( जसवीर सिंघ हंस ) जिला चंबा के तीसा उपमंडल में होने जा रहे बाल-विवाह को चाइल्डलाइन ने समय रहते रोक लिया. यहाँ पर बड़ी बहन के शादी से ठीक पहले अपनी पसंद के लडके की साथ भाग जाने के बाद परिवार वाले लड़की की छोटी नाबालिग बहन से शादी करवाने जा रहे थे.
मामला उस समय सामने आया जब चाइल्डलाइन को इस बाबत किसी ने 1098 पर सूचित किया.जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम चाइल्डलाइन चंबा को तीसा उपमंडल में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई. सूचना कर्ता ने 1098 के माध्यम से यह सूचित किया कि वीरवार को दोपहर 12:00 बजे एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह करवाया जा रहा है.
चाइल्डलाइन समन्वयक द्वारा तुरंत रात को लगभग 11:00 बजे डीसी चम्बा को सूचित किया. डीसी चम्बा ने चाइल्डलाइन चंबा को SDM तीसा द्वारा सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात डीपीओ(आईसीडीएस) चंबा को भी इस माध्यम में सूचित किया गया. चाइल्डलाइन की टीम वीरवार को सुबह चंबा से रवाना हुई और चिल्ली में पहुंची. वहां पर पहुंचकर पहले सूचनाकर्ता द्वारा बताए गए पते पर तहकीकात की गई तो सूचना सत्य पाई गई.
तत्पश्चात डीपीओ(आईसीडीएस) राकेश चौधरी से यह आग्रह किया गया कि वह चिल्ली कीआंगनवाड़ी वर्कर व उस क्षेत्र की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को मौके पर भेजे.तत्पश्चात SP चम्बा मोनिका से भी बातचीत की गई और उन्होंने तीसा पुलिस को मौके पर भेजा . पूछताछ से पता चला कि लड़की की बड़ी बहन का रिश्ता टीकरीगढ़ क्षेत्र के एक लड़के से हुआ था परंतु शादी से ठीक2 दिन पहले ही लड़की शादी की इच्छासे अपनी पसंद के लड़के के साथ भाग गई तो परिवार ने ये निर्णय लिया किउक्त लड़की के स्थान पर उसकी छोटी बहन जिसकी आयु 16 वर्ष बताई जा रही है की शादी उसी दूल्हे से करवाई जाएगी.
परंतु टीम ने वक्त पर चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया.इस मौके पर आंगनवाड़ी विभाग पुलिस विभाग चाइल्डलाइन की टीम मौजूद रही