( जसवीर सिंह हंस ) आयुष्मान भारत अभियान दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नडडा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने देते हुए बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 30 अप्रैल को दयोली में आयोजित किए जाने वाले आयुष्मान भारत अभियान दिवस के समारोह की अध्यक्षता जगत प्रकाश नडडा करेगें।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत देश के 10 करोड गरीब परिवारों के 50 करोड लोगों के इलाज के लिए 5 लाख रूपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि आयुष्मान भारत अभियान के अन्तर्गत अन्य पंचायतों में भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एंव अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां लोगों को दी जाएंगी।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 14 अप्रैल को अम्बेदकर जंयति, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल को उज्जवला पंचायत, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला, 5 मई को आजिविका एंव कौशल विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 28 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले ग्राम शक्ति अभियान दिवस में चिन्हित पंाच गंाव कोठी, त्यूण खास, देलग, दयोली, झण्डूता में प्रधानमन्त्री सहज बिजली, हर घर योजना के तहत लोगों को निशुल्क विधुत कुनैक्शन देना सुनिश्चित बनाया जाएगा तथा शिविर लगाकर विभिन्न स्थानों पर सस्ती दरों पर एल.ई.डी. लाईटस उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर आई.ए.एस. प्रोवेशनर राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपमण्डल अधिकारी ना. सदर प्रियंका वर्मा, उपनिदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी घुमारवीं मनमोहन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी झण्डूता, स्वास्थ्य अधिकारी प्रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रजिन्द्र सिंह, उपनिदेषक उच्च शिक्षा अमर सिंह, उपनिदेश कृषि विभाग के अतिरिक्त सम्बन्धित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।