( अनिल छांगू ) नगरोटा सूरियां मे बस अड्डे के पास दुकान मे हुए हादसे के लिए सबसे बड़ी भूल है तथकथित राजनितिक मे पंहुच रखने वाले लोगो द्वारा सरकारी भुमि पर अबैध कब्जा कर लगभग 4 दर्जन दुकानों का अबैध निर्माण कर नगरोटा सूरियां बस अड्डे के आसपास की जमीन पर कुंडली जमाये बैठे ।
बस अड्डे का आकार सिकुड़ गया और और जगह तंग होने के कारण भीड ज्यादा थी और बस अड्डे के पास एकत्रित लोग बने हादसे का शिकार । स्थानीय वुदिजीवियो का कहना है कि नगरोटा सूरियां बस अड्डे पर बनी अवैध दुकानों को अगर प्रशासन ने पहले हटाया होता तो शायद यह इतना बड़ा हादसा घटित न होता ।
लोगो का कहना है कि नगरोटा सूरियां बस अड्डे के बन एवम परिवहन मंत्री श्री गोविंद ठाकुर ने 50 लाख रूपए विस्तार एवम निर्माण करने के लिए स्वीकृत किए है लेकिन अवैध कबजे की बजह से इस बस अड्डा कि निर्माण कार्य शुरू नही हो रहा है । उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रशासन से मांग की है कि आने वाले समय मे फिर कोई ऐसा हादसा घटित हो सकता है जिससे पहले कि वस अडडा के इर्द-गिर्द अवैध कब्जों को हटाया जाए ।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर फटने के हादसे से चार लोगो की मौत और अस्पताल मे जिन्दगी और मौत से जूझ रहे बाकी लोग ।आखिर जिम्मेवार कौन क्या प्रशासन जो निगरानी नही रखता । या अवैध कब्जे जिस कारण भीड़भाड़ ज्यादा होने से यह हादसा घटा है