नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल की संपति पिछले पांच वर्षों में तीन करोड 23 लाख रूपये की वृद्वि हुई है। वर्ष 2012 में डॉ. राजीव बिंदल की अचल संपति एक करोड़ 31 लाख 46 हजार थी, जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 4 करोड़ 54 लाख 92 हजार रूपये हो गई है।
नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल की संपति, वर्ष 2017 में
चल संपति : 80, 60, 595 रूपये ,अचल संपत्ति : 4, 54, 92, 680 रूपये,पत्नी की चल-अचल संपत्ति : 61, 08, 595 रूपये, जीवन बीमा 11.50 लाख रुपये वाहन : स्कारपियो मूल्य -दस लाख रूपये, इनडेवेयर फोर्ड मूल्य – 2 लाख 50 हजार रुपये, आभूषण :-सोना 100 ग्राम- 3 लाख रूपए चांदी 50 हजार रूपए पत्नी के पास : सोना 900 ग्राम- 27 लाख रूपए चांदी 25 हजार रूपए ,भूमि :- . कृषि भूमि : 700 स्केवेयर मीटर, 787 स्केवेयर मीटर, 18.2 बीघा, 914 बीघा, 24.8 बीघा, 4.10 बीघा, 4.5 बीघा, 2.1 बीघा, 1.5 बीघा, बंजर भूमि : 79 स्केवेयर मीटर रिहायशी भवन : 182 स्केवेयर मीटर, 212 स्केवेयर मीटर, 104 स्केवेयर मीटर,व्यवसायिक भवन : 2500 स्केवेयर मीटर ।आयकर रिटर्न : 24,01,327 रुपये।2,58,757 रूपये पत्नी :72,132 रूपये ऋण अथवा देनदारियां : 80, 98, 868 रूपये
————————————————————-
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, वर्ष 2012 में
चल संपत्ति 49,87,000 रुपये अचल संपत्ति 1,31,46,000 रुपये,बैंक व अन्य बचत 30,78,583 रुपये पत्नी 37,81,764 रूपये जीवन बीमा 13.50 लाख रुपये वाहन : वेगनआर कार मूल्य : 75 हजार इनोवा मुल्य : 4,50,000 रुपये आभूषण :- सोना 100 ग्राम- 3 लाख रूपए चांदी 1 किलोग्राम- 60 हजार रूपए पत्नी के पास : सोना 900 ग्राम- 27 लाख रूपए चांदी 300ग्राम- 18 हजार रूपए भूमि :- . कृषि भूमि : 700 स्केवेयर मीटर, 787 स्केवेयर मीटर, 18.2 बीघा, 914 बीघा, 24.8 बीघा, 4.10 बीघा, 4.5 बीघा, 2.1 बीघा, 1.5 बीघा, पत्नी के पास : 10.18 बीघा, 6 कनाल 2 मरले, 837 स्केवेयर मीटर, बंजर भूमि : 79 स्केवेयर मीटर रिहायशी भवन : 182 स्केवेयर मीटर, 212 स्केवेयर मीटर, 104 स्केवेयर मीटर,व्यवसायिक भवन : 2500 स्केवेयर मीटर । आयकर रिटर्न : 11,71,976 रुपय 1,02,065 रूपये पत्नी : 2,09,500 रूपये ऋण अथवा देनदारियां : 1,51,651 रूपये