71वें हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आगामी 15 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह जानकारी उपायुक्त श्री ललित जैन ने आज यहां हिमाचल दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होने बताया कि 15 अप्रैल का समारोह का शुभारम्भ 11 बजे मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगा। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नाहन स्थित हिमाचल निर्माता स्व0 डॉ0 वाईएस परमार की प्रतिमा और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी जाएगी । उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेश के नाम अपना संदेश देगें। उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेगें।
उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण होगे, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, डाईट, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन,, नर्सिंग स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीवीडी अथवा पेनड्राईव का प्रयोग न करने बारे शिक्षण संस्थानों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि इस वर्ष हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएगी ताकि लोगों को सरकार के कार्यक्रमों के बारे जानकारी भी मिल सके । उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभा स्थल पर पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की कोई असुविधा न हो । उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि नाहन चौगान की सफाई इत्यादि का कार्य समय पर पूरा किया जाए ।
उन्होंने सभी जिला अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि हिमाचल दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेगं। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का विषय है और राज्य के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि इस दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाऐं।सहायक आयुक्त एसएस राठौर ने बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की प्रक्रिया मदवार प्रस्तुत की गई ।बैठक में आदेश्क होमगार्ड श्री राकेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।