नाहन: जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश हेतू परीक्षा परिणाम घोषित

प्राधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन श्री सतेन्द्र सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र-2018-19 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल, 2018 को जिला सिरमौर के 14 परीक्षा केन्द्रों राजगढ, सराहां, नारग, ददाहु, नाहन, सुरला, पांवटा, सतौन, माजरा, कफोटा, नौहराधार, संगडाह, बकरास तथा शिलाई परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है।
  उन्हांेंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 80 अभ्यार्थी उतीर्ण हुए है जिनमें रोल नम्बर बी00025, सी00933, ए00935,ए00937,ई00982,ई00988,ए01024,ए01368,ए01394,फ01447,इ01452,ए01514,इ02122जी00048,सी893,जी00974,सी01010,सी01082,जी01206,एच01147,एम00274,जे00286,जे00294,एम00305,आई00333,आई00417,ओ00726,एम00822,के00910,आई00917,आई00994,के01036,आई01511,के01557,आई01683,एम01713,एम01800,जे01891,के01914,जे01923,जे01930,आई02001, ई02010,के02011,एम02106,एम02124,एन02164,जे02528,आई02579,जे02582,आई02583,एन02711,आई03109,आई03110,जे03162,एन03185,एम03283,के00081,ओ00196,के00357,के00358,ओ00451,के00589,के01058,
ओ01796,के02232,के02318,ओ02454,के02531,के02887,के03054,के03095,ओ03246,के03345, ओ03351,एल00905,पी01109,पी01221,पी01342,पी01348 हैं।   उन्हांेने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के दूरभाष नम्बर 01702-222591 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!