(जसवीर सिंह हंस ) माइनिंग के फर्जी बिल और एम-फार्म से हिमाचल प्रदेश सरकार को जमकर करोड़ों का चूना लगाया जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने इस गिरोह का भांडाफोड़ किया है। राजबन के माइनिंग गार्ड़ की शिकायत पर पुलिस की रेड़ में फर्जी बिल और एम-फार्म बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हिमाचल प्रदेश की खनिज संपदा को उतराखंड़ में फर्जी बिल और एम-फार्म से माफियाओं द्वारा सप्लाई किया जा रहा है । जिससे बड़े स्तर पर प्रदेश सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है ।
शनिवार देर रात इस धन्धे में संलिप्त दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को हिरासत में लिया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस जानकारी के मुताबिक रविवार सूबह माइनिंग गार्ड़ की शिकायत पर पुलिस ने रेड़ की जिसमें रोहित गोयल को हिरासत में लिया गया है और इसका दूसरा साथी आमिर खान फरार है। रेड़ के दौरान इनके पास से फर्जी एम-फार्म और बिल बरामद हुए है जिन्हे पुलिपुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । गौर हो की उतराखंड़ से आने वाले ट्रकर्स को यह फर्जी एम-फार्म और बिल बना कर देते थे । जिसके बाद आसानी से यह पुलिस और अन्य विभागों को चकमा देकर सीधे सीधे हिमाचल प्रदेश सरकार को करोड़ो का चुना लगाते थे ।
फिलहाल पुलिस ने दो लोगों पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है । वहीं आरोपी रोहित गोयल से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई और लोगों के संलिप्त होने की भी संभावना है ।मामले कि पुष्टि करते हुए एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि माइनिंग गार्ड़ कि शिकायत पर रेड़ कर फर्जी बिल और एम-फार्म बरामद किए गए हैं जिसमें दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इनमें से एक को हिरासत में लिया गया है ।