नारग कॉलेज में 5 अगस्त तक स्टॉफ नहीं आया तो होगा प्रर्दशन

 

पच्छाद कांग्रेस पार्टी की एक बैठक मंगलवार को नारग में पार्टी उपाध्यक्ष मुनीलाल पंवार के नेतृत्व में हुई। इस विशेष बैठक में नारग कॉलेज में पदों को भरने के लिए चर्चा की गई। बैठक में सर्वस मति से निर्णय लिया गया कि अगर प्रदेश सरकार ने 5 अगस्त तक नारग कॉलेज में नियमित स्टाफ  की व्यवस्था नहीं की, तो 6 अगस्त से कांग्रेस पार्टी नारग में सरकार के खिलाफ धरना-प्रर्दशन करेगी। बैठक में पुर्व मंत्री गंगुराम मुसाफिर भी उपस्थित रहे। बैठक के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

जीआर मुसाफिर ने कहा की पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप नारग वासियो और आसपास के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे है। जान बुझकर नारग कॉलेज में स्टाफ  को भरने में देरी की जा रही है। इसके बाद नारग कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति के बारे एक ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा गया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर देवेंदर सिंह शास्त्री, बेलीराम शर्मा, जिला परिषद सदस्य पूनम पंवार, बीडीसी सदस्या सुषमा शर्मा, रणधीर ठाकुर, सदानंद बंसल, रत्न सिंह ठाकुर, नारग पंचायत प्रधान हितेशिका और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!