You may also likePosts
हिमाचल प्रदेश के एकमात्र होला मोहल्ला की सांस्कृतिक संध्या इस बार विवादों में घिर गई है। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की फीस को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों के चलते पांवटा कांग्रेस व नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबज़ी की और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में संवैधानिक पद पर बैठे बेजीपी नेता के इशारे पर सांस्कृतिक संध्याओं का ठेका एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिया गया है, जिस पर पिछली बार की अपेक्षा लगभग दो गुना खर्चा हो रहा है। बीते कल इस मामले को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस व भाजपा के पार्षद में बुरी तरह उलझ गए थे। जिसके बाद आज नगर परिषद कार्यालय के बाहर से मिनी सचिवालय तक भाजपा पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।उधर नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष व एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि इस संबंध में जल्द बैठक कर विवाद का हल खोजा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले होला मोहल्ला की सांस्कृतिक संध्या में लगभग साढ़े 3 लाख खर्च आया था, जबकि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं पर लगभग 6 लाख 75 हजार में ठेका हुआ है। ऐतिहासिक होला मोहल्ला की सांस्कृतिक संध्या की आड़ में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों के चयन को लेकर बीते कल आयोजित हुई बैठक में दोनों दलों के पार्षदों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इसके उपरांत कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को नगर परिषद व भाजपा पार्षद संजय सिंघल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की गई। साथ ही नगर परिषद ईओ और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा। पार्षदों में विवाद सांस्कृतिक संध्या के भारी भरकम खर्च व सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकार को नहीं बुलाने को लेकर शुरू हुआ।
वार्ड नं 3 के कांग्रेसी पार्षद धनबीर कपूर सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकार को न बुलाने तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को लगभग दोगुने खर्च पर सांस्कृतिक संध्याओं का ठेका देने का विरोध कर रहे थे। जिस पर भाजपा पार्षद संजय सिंघल ने उन्हें दो टूक कह दिया कि सांस्कृतिक संध्या का ठेका उसी मैनेजमेंट कंपनी को दिया जाएगा जिसकी सिफारिश पार्टी नेता ने की है और सांस्कृतिक संध्या में पहाडी कलाकारों को नहीं बुलाया जाएगा।
भाजपा पार्षद संजय सिंघल की इन बातों ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा थमा दिया। साथ ही कांग्रेसी पार्षद धनबीर कपूर ने भाजपा पार्षद पर सरकार की धौंस दिखाकर उनके सात अभद्रता की और नगर परिषद से चले जाने को कहा जिसके लिये उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये।
पावंटा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्पष्ट किया है कि मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता की संलिप्तता है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सांस्कृतिक संध्या किसे दी जानी है, इसका फैसला पार्षदों की मौजूदगी में बैठक में लिया जाना चाहिए था। पिछले वर्षों के होला मोहल्ला सांस्कृतिक संख्याओं की अपेक्षा इस बार लगभग दोगुने दामों पर ठेका देना बड़ा मुद्दा है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उधर इस मामले में शिकायत पर पावटा नगर परिषद ईओ व एसडीएम एलआर वर्मा ने कहा कि पार्षदों की बैठक करवा कर मामले में उपजे विवाद को समझाने का प्रयास किया जाएगा।