( जसवीर सिंह हंस ) उप राष्ट्रपति श्री वेंकैयानायडू के प्रदेश के एक दिवसीय प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने की। उप राष्ट्रपति श्री वेंकैयानायडू हमीरपुर ज़िले के बड़ू में 7 अप्रैल, 2018 को आयोजित होने वाली 9वीं भारतीय युवा सांईंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वागत, प्रोटोकॉल व सुरक्षा इत्यादि तैयारियों के पुख़्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दौरे के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेहतर समन्वय के लिए सम्पर्क अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।
विनीत चौधरी ने कहा कि उप राष्ट्रपति के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन की पृष्ठभूमि से संबंधित सामग्री समय पर तैयार की जाएगी। उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के लिए बैठक में अन्य सभी प्रबन्धों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस महा निदेशक श्री एस.आर. मरड़ी, प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन के सचिव डॉ. सुनील चौधरी, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।