आकर्षक पैकिंग में मिलेगें अब स्वंय सहायता समूहों के उत्पाद

 

बिलासपुर  ज़िला स्तरीय फैडरेशन स्वंय सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं का विक्रय, अब केवल एक नाम ब्यास PURE के नाम से करेगीं। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों की ब्यासपुर जिला स्तरीय फैडरेशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होनें कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में स्वंय सहायता समूहों की अत्याधिक सहभागिता है।  उन्होनें कहा कि इनके माध्यम से न केवल महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त ही हुई हैं अपितु विभिन्न स्वरोजगार से जुडे माध्यमों से जीविकोर्पाजन से जुडी गतिविधियों को भी बढावा मिलता है।

उपायुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से न केवल परिवार बल्कि समाज भी सशक्त होता है। छोटी-छोटी बचतों से महिलाएं आर्थिक तौर पर तो मज़बूत हुई ही है, साथ ही परिवार की उन्नति और आर्थिकी बढाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है।

You may also likePosts

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर  जिला स्तरीय फैडरेशन विभिन्न स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को अब एक ब्राॅड (ब्यास PURE) के माध्यम से विक्रय करेंगी। उन्होने कहा कि फैडरेशन को उनकी उत्पादित वस्तुओं के विक्रय हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न प्रमुख स्थलों बिलासपुर में लक्ष्मी नारायण मन्दिर के सामने, उपायुक्त कार्यालय परिसर, घुमारवीं में, बरठीं, पंजगाई, श्री नैना देवी जी में स्वारघाट, नम्होल के अतिरिक्त अन्य प्रमुख स्थलों मे जहां भी विक्री की सम्भावनाएं होगी वहां सभी सुविधाओं सहित स्टाल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगें। उन्होनें कहा कि आगामी एक माह के भीतर प्रशासन द्वारा कम से कम एक स्थल पर विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ किया जाएगा।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यासपुर जिला स्तरीय फैडरेशन द्वारा उत्पादित वस्तुओं को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। हैण्डलूम श्रेणी में पर्दे, ड्रैस, पिल्लो कवर, टैडीबीयर व डैकोरेशन मैटिरियल इत्यादि वस्तुएं शामिल रहेगीं जबकि फूड व फ्रूट प्रोसेसिंग में आचार, चटनी, पापड़, सवेइंयां, दलिया, सीरा, बडियां, ब्रास व रोज स्कवैश, पाॅप काॅर्न व नमकीन इत्यादि के अतिरिक्त हर्बल उत्पादों में हल्दी, अदरक पाउडर, हरड़, बेहडा, आमला इत्यादि वस्तुओं को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर उप निदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर  जिला स्तरीय फैडरेशन द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को आगामी 15 दिनों के भीतर आकर्षक पैकिंग सहित उपायुक्त बिलासपुर की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ पैकिंग के सम्भावित सुधारों पर निर्णय लिया जाएगा।     इस अवसर पर बिलासपुर  जिला स्तरीय फैडरेशन व खण्ड स्तरीय फैडरेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!