(धनेश गौतम ) भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी तथा भारत सरकार के एक मिनी रत्न श्रेणी उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बलराज जोशी को निर्माण उद्योग विकास परिषद,सीआईडीसी द्वारा स्प्रिट ऑफ कन्स्ट्रकशन आवार्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान बलराज जोशी को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए तथा विषम स्थितियों में अपनी टीम को प्रेरित करते हुए जम्म-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 330 मेगावाट किशनगंगा जलविद्युत परियोजना को पूरा करने के लिए दिया गया है।
यह पुरस्कार एनएचपीसी के निदेशक,परियोजनाएं रतीश कुमार ने बलराज जोशी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी की ओर से,डॉ पीआर स्वरुप, महानिदेशक, सीआईडीसी और सदस्य सचिव, ईसीआई इंजीनियरिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से दिनांक सिविल सेवा अधिकारी संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्राप्त किया।