पिछले सप्ताह ही आशिक गिफ्ट स्टोर चोरी केस में अदालत से जमानत पर आये मशहूर चोर नीलू व उसके साथी एक बार फिर चोरी के आरोप में सलाखों के पीछे पहुच गये है | गोरतलब है की ये लोग स्मैक के आदि है व नशो के लिए ही चोरिया करते है व चोरी किये गये सामान से नशा खरीदते है | इनका चोरी करने का तरीका भी अजीब तरह का है ये बिना किसी डर के किसी भी घर व दुकान में घुस जाते है व सामान चुराकर फरार हो जाते है गत वर्ष भी इनपर चोरी के कई आरोप लग चुके है व बद्री नगर की एक दुकान से इन्होने दिन में ही मोबाइल चोरी कर लिया था परन्तु पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लेती थी की मरे हुए सांप कौब गले डालेगा परन्तु SP सिरमौर के दबाव में ही इनपर कारेवाही होनी शुरू हुई थी |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र सरवण कुमार पातलियों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि रणजीत उर्फ नीलू पुत्र रमेश व पंकज कुमार पुत्र रामकिशन निवासी बद्री पुर के रहने वाले हैं। शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि देर रात वह वह अपने कमरे में लेटा हुआ था, तो दूसरे कमरे से कुछ सामान गिरने की आवाज दी। जब उसने जाकर देखा तो दोनों चोर सामान के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने दोनों को कमरे में बंद करके पांवटा थाना में फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया।
इनपर IPC की धारा 511 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से माननीय कोर्ट ने चोरी के दो आरोपियों को मंगलवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है |