पांवटा साहिब : मशहूर चोर नीलू फिर पुलिस की गिरफ्त में

 

पिछले सप्ताह ही आशिक गिफ्ट स्टोर चोरी केस में अदालत से जमानत पर आये मशहूर चोर नीलू  व उसके साथी एक बार फिर चोरी के आरोप में सलाखों के पीछे पहुच गये है | गोरतलब है की ये लोग स्मैक के आदि है व नशो के लिए ही चोरिया करते है व चोरी किये गये सामान से नशा खरीदते है | इनका चोरी करने का तरीका भी अजीब तरह का है ये बिना किसी डर के किसी भी घर व दुकान में घुस जाते है व सामान चुराकर फरार हो जाते है गत वर्ष भी इनपर चोरी के कई आरोप लग चुके है व बद्री नगर की एक दुकान से इन्होने दिन में ही मोबाइल चोरी कर लिया था  परन्तु पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लेती थी की मरे हुए सांप कौब गले डालेगा परन्तु SP सिरमौर के दबाव में ही इनपर कारेवाही होनी शुरू हुई थी |

You may also likePosts

पुलिस से मिली    जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र सरवण कुमार पातलियों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि रणजीत उर्फ नीलू पुत्र रमेश व पंकज कुमार पुत्र रामकिशन निवासी बद्री पुर के रहने वाले हैं। शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि देर रात वह वह अपने कमरे में लेटा हुआ था, तो दूसरे कमरे से कुछ सामान गिरने की आवाज दी।       जब उसने जाकर देखा तो दोनों चोर सामान के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने दोनों को कमरे में बंद करके पांवटा थाना में फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया।

इनपर IPC  की धारा 511 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से माननीय कोर्ट ने चोरी के दो आरोपियों को मंगलवार तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!