राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पद के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

 

( जसवीर सिंह हंस ) केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2018 निर्धारित की गई है। यह जानकारी आज यहां नेहरू युवा केन्द्र सोलन की जि़ला युवा समन्वयक ईरा प्रभात ने दी।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को एक ऊर्जावान स्वयंसेवी के रूप में तैयार किया जाता है। इससे जहां युवाओं की क्षमताओं को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता बढ़ाई जाती है वहीं ये स्वयंसेवी, स्वयंसेवी समूहों का निर्माण करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। युवा स्वयंसेवी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंग भेद तथा अन्य सामाजिक मुद्दों के विषय में जनमानस को जागरूक बनाने की दिशा में कार्य कर सकते हैं। प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवी किसी भी आपातकालीन स्थिति में जि़ला प्रशासन को सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं।

ईरा प्रभात ने कहा कि इस पद के लिए आवेदनकर्ता कम से कम दसवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु प्रथम अप्रैल 2018 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। कोई भी नियमित छात्र व छात्रा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते। चयनित युवाओं को प्रतिमाह की दर से पांच हजार रुपये मानदेय देय होगा। उन्होंने कहा कि यह कोई स्थाई पद नहीं है तथा कोई भी आवेदक भविष्य में इस पद के आधार पर स्थायी पद नहीं मांग सकता।

जिला युवा समनव्यक ने कहा कि वैबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, सोलन के कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 01792-220544 अथवा मोबाइल नंबर 94188-18512 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!