पांवटा साहिब : NSUI कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी हैं न की किसी निर्द्लिये के साथ – अमित ठाकुर

NSUI जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर ने  पांवटा के कुछ किरनेश जंग समर्थक पर पलटवार करते हुए कहा की छात्र संघठन को मोहरा बना कर निर्दलीय का प्रचार कर रहे हैं पांवटा के कुछ नेता । जिन्होंने मीडिया तक में ये खबर लगा दी की NSUI जंग के साथ खड़ी हैं इस बात पांवटा NSUI नें नाराजगी जताई और समर्थको को कहा की मर्यादा का पालन करे समर्थक। NSUI कांग्रेस पार्टी के साथ हर वक्त खड़ी हैं और संघटन की मजबूती के लिए काम कर रही हैं

 

जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर ने जिला अध्यक्ष कपिल शंक्वान से भी इस बारे में चर्चा कि और जिला अध्यक्ष ने कहा हमने इस तरह की को बयानबाजी नहीं दी हैं हम कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं न की किसी निर्दलीय के साथ ये एक छत्र संघठन हैं उधर अमित ठाकुर ने पांवटा के नेताओ पर आरोप लगाया की अपनी मर्जी मीडिया को इसतरह की खबर न संघठन को अछि जान ले की विचारधारा क्या होती हैं | खबरे है की ऐसे लोग बोल रहे थे जो वार्ड के चुनाव भी न जीत सके थे और अपनी जमानत जप्त करवा चुके है वो लोग पार्टी में फूट पैदा कर रहे है |

कैंपस अध्यक्ष रविंदर ठाकुर व् सपना चौहान ने NSUI  जे पूर्व पदाधिकारी पर आरोप लगाया की पार्टी में अपनी मनमानी की और अपने चहेते को सम्मानित किया जिससे संघठन के कार्यकर्त्ता सख्त नाराज हैं ये बात  NSUI  की एक सभा में कही गयी जो की पार्टी के बाद जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर से कार्यक्रतो ने शिकायत की । इस वक्त कैंपस अध्यक्ष रविंदर ठाकुर उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नीरज  विकी भरद्वाज व् महासचिव जगदीश प्रवीन तनुज भीम अखिल चौहान सह सचिव अखिल निखिलेश गौरव जुगल व् प्रवक्ता मनोज सोशल मीडिया अजय चौहान सहित । छात्रा कैंपस अध्यक्ष सपना चौहान  उपाध्यक्ष पूजा शर्मा महासचिव पूजा ठाकुर ओर प्रतिभा ठाकुर मोनिका ठाकुर सह सचिव प्रीतिका ठाकुर वंदना व् अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा  NSUI कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी हैं न की किसी आजाद के साथ वाला NSUI  के किसी भी पदाधिकारी ने इस तरह का बयान नहीं दिया हैं जेसा कि मीडिया में कहा गया हैं

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!