एंबुलेंस न मिलने से गर्भवती महिला की मौत, गुस्साए लोगों का हंगामा, पुलिसकर्मी ट्रांसफर

(विजय ठाकुर) हिमाचल के नागरिक अस्पताल कोटली में उपचाराधीन गर्भवती महिला की देर रात मौत पर परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि 108 एंबुलेंस समय पर उपलब्ध न होने के कारण गर्भवती महिला की मौत हुई है।
महिला के पति मोहन लाल ने कहा कि उसकी पत्नी के मौत के बाद रात को ही कोटली अस्पताल में मामले की छानबीन करने आई पुलिस ने भी उसके साथ मारपीट की है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के प्रबंधकों की लापरवाही तथा पुलिस कर्मी के पीड़ित के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर कोटली अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत कोटली के उपप्रधान खेम सिंह, पूर्व प्रधान चमन लाल, पंचायत समिति सदस्य हरीश, भुवनेश ठाकुर आदि मौजूद रहे। लोग 108 एंबुलेंस प्रबंधक तथा मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे।मामले की गंभीरता को देख एसडीएम मदन लाल, कोटली के तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार हरि सिंह, सदर थाना प्रभारी चेत सिंह भंगालिया, कोटली पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही कोटली चौकी से महिला के पति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जवान का तबादला कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार रात सवा 11 बजे कोटली तहसील के हारट गांव के मोहन लाल अपनी गर्भवती पत्नी को कोटली अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद लगभग 12 बजे छह माह की गर्भवती रवीना देवी की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने महिला को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया। इसके बाद महिला के पति ने 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क किया।
लेकिन, एंबुलेंस में तकनीकी खराबी होने के कारण गाड़ी देने से इंकार कर दिया। जबकि कोटली अस्पताल की एंबुलेंस ठीक थी, पर चालक छुट्टी पर होने के चलते वह गाड़ी भी नहीं मिल पाई। 108 एंबुलेंस सेवा ने जोनल अस्पताल मंडी से गाड़ी कोटली को भेजी, लेकिन तब तक गर्भवती महिला की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।कार्यवाहक बीएमओ कोटली डॉ. खिमा राम ने कहा कि गर्भवती महिला पहले से टीबी से पीड़ित थी। इस बारे में परिजनों ने डाक्टर को नहीं बताया था। जब महिला की तबीयत खराब हुई तो उसे मंडी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, 108 एंबुलेंस में तकनीकी खराबी और अस्पताल की एंबुलेंस के चालक के छुट्टी पर होने के कारण मंडी अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाई गई। लेकिन, मंडी से गाड़ी पहुंचने तक महिला की मौत हो गई।

You may also likePosts

सदर थाना प्रभारी चेत भंगालिया ने कहा कि कोटली अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत पर मामला दर्ज किया गया है। जहां तक महिला के पति के साथ हुए दुर्व्यवहार की बात है तो उस पुलिस कर्मी का कोटली चौकी से तबादला किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!