उपमंडल पांवटा साहिब में गोजर से पांवटा चलने वाले ओवरलोडिंग टिपर को लेकर बेहड़ेवाला पंचायत के लोग अपनी शिकायत ले कर एसडीएम से मिले। जिसमे उन्होंने इस सड़क पर रात दिन रेत बजरी से भरे ओवरलोडिंग टिपरो के चलने से पंचायत में लोगो को हो रही भारी परेशानी के बारे में बताया।
पंचायत के प्रधान राकेश महरालु ने बताया की इन टिपरो के कारण पंचायत में कई बार बड़े हादसे हो चुके हे व कई बार बड़े हादसों में लोग बचे हे उन्होंने शिकायत में बताया की इन टिपरो के रोड पर चलने के कारण गांव में लोगो का महिलाओ का व बच्चो का चलना मुश्किल हो गया है और टिपरो के चलने के कारण हरे भरे गांव में चारो और प्रदूषण हो रहा है।