पांवटा साहिब: भाजपा की पद यात्रा प्रारम्भ , कांग्रेस को दिया झटका

आज भारतीय जनता पार्टी पाँवटा मण्डल की पद यात्रा पीपलीवाला पंचायत से जिलाध्यक्ष सुखराम चौधरी की अगुवाई में प्रारम्भ हुई जोकि दो दिन तक पीपलीवाला पंचायत में चलने वाली हैं!
सर्वप्रथम चौधरी सुखराम ने पीपलीवाला पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ खेडा मन्दिर पर हवन पूजा कर ईष्ट देवता का आशीर्वाद लिया!
इसके बाद डोर टू डोर कार्यक्रम शुरू किया गया!डोर टू डोर कार्यक्रम के बाद पीपलीवाला पंचायत भवन में एक कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया,सभा में शिलाई विधानसभा के युवा विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये! सभा में मण्डल के प्रदेश,जिला,मण्डल,मोर्चो के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुये!
इस अवसर पर सुखराम चौधरी ने कहाँ कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं,कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं,जिसकी जाँच मुख्यमंत्री नही करवा रहें हैं! उन्होंने कहाँ कि कार्यकर्ता पद यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की उपलब्धियाँ व प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक की नकामियाँ जनता के बीच लेकर जाये!
बलदेव तोमर ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि सुखराम चौधरी जी के हारने से पार्टी को जो नुकसान हुआ वो उन्होंने संगठन को दिन रात मजबूत कर पुरा कर दिया!
उन्होंने कहाँ कि अब यह निश्चित हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार 50+ विधायको से बन रहीं हैं जिसमें सिरमौर भाजपा सभी सीटे जीतेगी!उन्होंने कहाँ कि बस कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मोदी सरकार की नीतिओ,उपलब्धियो को पहुचाये! उन्होंने चौधरी सुखराम के साथ साथ पाँवटा भाजपा के कार्यकर्ताओं की पद यात्रा के लिये बढ चढ कर तारीफ की!
इस अवसर पर 27 अनुसूचित व अल्पसंख्यक समाज के परिवारो ने कांग्रेस छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण की! मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने दावा किया हैं कि और भी बहुत से परिवार सम्पर्क में हैं जो कि पद यात्रा के साथ-साथ पार्टी ज्वाइन करेंगे!
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन मोहन शर्मा,मनीष तोमर, शिवानी वर्मा,नरेश खापडा,अर्जुन नागरा,नवीन शर्मा,राहुल सरीन, सहित कार्यकर्ता शामिल हुये!

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!